गबन मामले का कुख्यात आरोपी को पकड़ने आयी अंडमान पुलिस को रूम में बंद कर फरार हुआ मुलजिम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में एमएमआई हॉस्पिटल से गबन मामले का कुख्यात आरोपी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। ये मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। जहां अंडमान निकोबार से गबन मामले के आरोपी को बलौदाबाजार जिले से राजधानी लाया गया। चुकि कोरोना काल अब भी ख़त्म नहीं हुआ है जिसके चलते आरोपी को रायपुर के एमएमआई अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए लाया गया।

टेस्ट के बाद आराम करने के लिए अंडमान निकोबार पुलिस की टीम रेस्टहाउस में रुकी थी, अचानक आरोपी रामकुमार साहू ने पुलिस को धक्का मारते हुए रूम का दरवाजा लॉक कर दिया और वहा से फरार हो गया, अंडमान निकोबार पुलिस की टीम ने तत्काल टिकरापारा थाना जाकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें टिकरापारा थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच के लिए दिया है।

Exit mobile version