महासमुंद। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार की बजट केवल अमीरों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।आम आदमी के लिए यह बजट मायूस करने वाली है।
भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि किसानों, युवाओं,महिलाओं, छोटे व्यापारियों व वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कोई प्रावधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।भूपेन्द्र चन्द्राकर ने आगे कहा कि आम बजट से छत्तीसगढ़ के लोगों को भी कोई राहत नहीं मिल रही है, इस तरह केंद्र सरकार की आम बजट मायूसी भरा है।जबकि कोरोना काल में आम लोगों को राहत देने वाली बजट होनी चाहिए थी।अमृत काल के नाम पर देश को केंद्र सरकार ने ठगा है।