सस्ते में सीमेंट लेने के चक्कर में बिल्डर से 50 हजार की ठगी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। शहर के बिल्डर सस्ती कीमत में सीमेंट लेने के चक्कर में ठग के झांसे में आ गए और आनलाइन 50 हजार स्र्पये ठगी के शिकार हो गए। ठग ने फोन से आर्डर लेकर आनलाइन रकम वसूली कर ली। लेकिन उन्हें सीमेंट नहीं मिला। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी साकेत तिवारी पिता रमेश कुमार तिवारी (27) बिल्डर हैं। मंदिर चौक में उनका ड्रीम बिल्डर्स नाम से आफिस है। बीते एक जुलाई को साकेत अपने आफिस में थे।

उसी समय उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें 250 रुपये प्रतिबोरी के हिसाब से सीमेंट देने की बात कही। आमतौर पर फोन से सौदा करने वाले बिल्डर साकेत ने सौदा पक्का कर लिया। फिर ठग की बातों में आकर अपने वर्किंग साइड का पता बताकर 100 बोरी सीमेंट भेजने के लिए आर्डर भी कर दिया। इसके एवज में उन्होंने ठग के बताए अनुसार खाते में 25 हजार स्र्पये ट्रांसफर भी कर दिया। इस दौरान ठग ने सीमेंट गाड़ी भेजने की बात कही।

कुछ देर में सीमेंट भेजने वाले ठग ने सर्वर डाउन होने की बात कही और फिर से रकम भेजने कहा। इस तरह दो बार में उनके खाते से 50 हजार स्र्पये ट्रांसफर हो गया। बाद में साकेत ने जानकारी जुटाई, तब उनके साइड में सीमेंट गाड़ी नहीं पहुंची। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। फिर उन्होंने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version