शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था दैहिक शोषण, आरक्षक जिस थाने में पदस्थ वहीं दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शादी का झांसा देते हुए पुलिस आरक्षक बीते दो साल से युवती का दैहिक शोषण कर रहा था. मामले में युवती ने आरोपी दीपक सलामे के खिलाफ बस्ती थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह के मुताबिक पुरानी बस्ती थाने में ही पदस्थ आरक्षक दीपक सलामे की शादी का रिश्ता लेकर 2 साल पहले परिवार के लोग कुशालपुर इलाके में रहने वाली युवती के यहां गए थे, लेकिन दोनों परिवारों में किसी कारण से बात नहीं बन पाई. इसके बाद आरक्षक और पीड़ित युवती के बीच दोस्ती बढ़ी.

दोनों काफी दिन तक लिव-इन में भी रहे. आरोपी दीपक सलामे ने उसके साथ शादी की बात कहकर कई बार शारिरिक संबंध बनाया है. इसी बीच दीपक सलामे की शादी किसी दूसरे जगह तय हो गयी. अब पीड़िता ने थाने आकर आरक्षक के खिलाफ शिकायत की है, जिसके आधार पर रेप का केस दर्ज कर लिया गया. आरक्षक दीपक 15-20 दिन से थाने भी नहीं आया है.

Exit mobile version