रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार अपराध के मामले सामने आ रहे है. इसी बीच समता कॉलोनी में बदमाशों ने युवक के सिर पर पिस्तौल रखकर प्रोटेक्शन मनी की मांग का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग नगर निवासी 26 वर्षीय शहबाज खान से निशांत चौधरी, रोहित दुबे, यश नागदेव सहित अन्य ने 17 नवंबर को मारपीट, गाली-गलौज की और फिर प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 30 हजार रुपए मांगे। इसके बाद शहबाज ने पैसे नहीं दिए तो उसके सिर पर पिस्तौल टिकाकर गोली मारने व चाकू से भी हमला करने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।