एक महिला समेत तीन युवकों ने खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर मेडिकल स्टोर संचालकों से वसूले स्र्पये

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र में एक महिला समेत तीन युवकों ने खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर मेडिकल स्टोर संचालकों से स्र्पये वसूल लिए हैं। व्यवसायियों की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। घटना शुक्रवार शाम की है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अमलडीहा निवासी विजय कुमार पटेल जोंधरा में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। शुक्रवार की वे अपने मेडिकल स्टोर में बैठे थे। इसी बीच उनकी दुकान के सामने टाटा सफारी कार आकर स्र्की। कार से महिला समेत तीन लोग उतरे।

महिला और उसके साथ आए दो युवकों ने खुद को ड्रग विभाग का अधिकारी बताया। उन्होंने दुकान में घुसकर दवाओं को देखना शुरू कर दिया। इसके बाद जांच का बहाना करते हुए व्यवसायी को धमकाने लगे। इससे व्यापारी सहम गए। इसके बाद तीनों ने कार्रवाई रोकने के नाम पर रूपयों की मांग की। इस पर व्यवसायी ने उन्हें तीन हजार स्र्पये दे दिए। इसके बाद महिला और उसके साथी गांव के ही निषाद मेडिकल स्टोर के संचालक सखाराम निषाद और सौरभ मेडिकल के संचालक सौरभ प्रजापति से तीन-तीन हजार स्र्पये वसूल लिए। व्यापारियों ने इसकी जानकारी दवा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को दी। इसके बाद शनिवार को इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version