टीआई की गाड़ी का एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थाना प्रभारी की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में टिकरापारा थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मियों घायल हो गये। जिन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू वीआईपी ड्यूटी पर रायपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट गये थे। ड्यूटी खत्म कर टीआई सहित सात पुलिसकर्मी वाहन में बैठकर वापस अपने थाने लौट रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट रोड, माना के पास पिकअप गाड़ी से ओवर टेक करते समय पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में टीआई सहित थाने के 7 जवानों को चोट लगी। इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। घायल पुलिसकर्मियों ने फोन कर माना थाना पुलिस से मदद मांगी।

माना पुलिस भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि जवानों की चोट सामान्य है और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

Exit mobile version