पुलिसवाले को फोन पर कहा-भैया मैं आपको रुपए भेजूंगा, खाते की डीटेल दे दो, फिर लगा दिया 75 हजार का चूना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान को एक ठग ने अपनी बातों में ऐसा उलझाया कि दूर कहीं बैठकर, बिना इससे मिले, खाते से रुपए उड़ा ले गया। जब अचानक खाते से रकम कटने लगी तो पुलिस वाले को अहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गया है। अब ठगी का शिकार हुए कॉन्स्टेबल की शिकायत पर रायपुर की पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में सायबर सेल की मदद लेकर आरोपी की पकड़ने की तैयारी है।

जिस पुलिस जवान को ठग ने अपना शिकार बनाया उसका नाम सतीश कुमार है। सतीश पुराने पुलिस हेड क्वार्ट्स कैम्पस में पदस्थ है। 21 दिसंबर की दोपहर के वक्त इनके पास एक फोन कॉल आया। ठग को सतीश का नाम पता था। वो पूरे कॉन्फिडेंस में सतीश का नाम लेकर फोन पर उससे बातें करने लगा। ठग ने (9707396485) इस नंबर से कॉल किया था।

पुलिस जवान ठग की बातों के अंदाज में फंस गया। ठग ने कहा कि वो जवान के खाते में कुछ रुपए भेजेगा। इस रुपयों से वो LIC की पॉलिसी लेगा। ठग ने कहा कि बाद में मिलकर वो रकम जवान से ले लेगा। पुलिस जवान को ठग ने आर्मी में तैनात अपने दोस्त को रुपयों की जरूरत की कहानी भी सुनाई। बातों-बातों में ठग ने कहा कि भैया आपके खाते की डीटेल्स दे दो, मैं फोन पे से रुपए आपको भेज दूंगा।

ठग ने जानकारी हासिल की और पुलिस जवान को पहले 4 रुपए भेजकर कंफर्म किया कि उसे रुपए मिले या नहीं। 4 रुपए खाते में आए तो जवान को शक नहीं हुआ और फिर अचानक पुलिस जवान के खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए गए। अब ठग का फोन स्विच ऑफ है। जवान का खाता SBI में हैं। बैंक जाकर भी जवान ने रकम वापस हासिल करने का प्रयास किया, मगर अब तंग आकर FIR करवाई है।

Exit mobile version