रेत से भरी ट्रैक्टर पलटा, 14 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

Chhattisgarh Crimes

सुरजपुर/रामानुजनगर। नदी से रेत खन्न कर ट्रैक्टर से गाँव ले जाते देख पास के नाबालिक बच्चों ने लिफ्ट लिया जो उन्हें महंगा पड़ गया, आगे जाकर ट्रैक्टर गड्ढे में जाकर पलट गया और रेत के अंदर दबकर 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर में आगजनी कर दी है।

गौरतलब है कि रामानुजनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत उमेशपर में गोबरी नाला में 17 जून दिन गुरुवार को अगस्तपुर झालर पारा निवासी अंजय कुर्रे अपने महेंद्रा कम्पनी के ट्रैक्टर नदी से बालू लोड कर उमेशपुर की ओर आ रहा था।

कुछ बच्चे हाथ देकर ट्रैक्टर में लिफ्ट लेकर ट्राली में बैठकर आ रहे थे। पानी गिरने के कारण रोड में गड्ढों में पानी भरा हुआ था। जिससे ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा और ट्रॉली पलट गया। इस दौरान रविंद्र सिंह पिता राम चरण सिंह उम्र 14 वर्ष ग्राम उमेशपुर निवासी बालू में दबने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही एक व्यक्ति घायल हो गया है।

सूत्रों के द्वारा बताया गया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा कर जला दिया, सूचना पर दमकल वाहन ने आग बुझाई है। पुलिस जांच कर रही है। और खनिज विभाग कमीशन खोरी में मस्त है, सरकार के प्रतिबंध के बाद भी अवैध रेत उत्खनन करने का मौन सहमति दी हुई है।

Exit mobile version