ट्रेन का ब्रेक हुआ फेल, पटरी छोड़कर खेत में जा घुसी मालगाड़ी, 24 डिब्बे और 3 इंजन क्षतिग्रस्त

किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के डिलमिली रेलवे स्टेशन में यह दुघर्टना हुई है बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी लूप लाइन को पार कर खेत में जा घुसी।

दोहरी लाइन होने से रेलों की आवाजाही जारी है। इस कारण रेल आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के 24 डिब्बे व 3 इंजन पटरी से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के समय मालगाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था जिसे मामूली खरोच आई है।

Exit mobile version