टीका लगने से दो दिन के भीतर दो बच्चों की मौत, पांच गंभीर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कोटा ब्लाक के ग्राम पटैता में तपेदिक का बीसीजी टीका लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं पांच बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों को टीका लगाया जाता है। इसी के तहत कोटा ब्लाक के ग्राम पटैता स्वास्थ्य केंद्र में सात बच्चों को बीसीजी का टीका लगाया गया। टीका लगते ही दो दिन के एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं सात दिन के एक बच्चे की दूसरे दिन शनिवार की दोपहर मौत हो गई। पांच बच्चों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी डा प्रमोद तिवारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनका कहना है कि मां व बच्चे को संक्रमण होने पर इस तरह की घटना को सकती है। बीसीजी टीका का दुष्प्रभाव इसके पहले कभी देखा नहीं गया है। मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Exit mobile version