राजधानी के कांग्रेस भवन में भिड़े एनएसयूआई के दो गुट, जमकर हुई गाली-गलौज, झूमाझटकी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज एनएसयूआई के कार्यक्रम में दो गुटों के बीच जमकर हाथापाई हुई। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के सामने ये हंगामा हुआ। दोनों गुटों के समर्थक आपस में किसी बात को लेकर उलझे और देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू हो गई।

दोनों गुटों के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। हंगामा बढ़ने लगा तो बीचबचाव की कोशिश हुई, लेकिन भीड़ के बीच कोई किसी की सुनने वाला नहीं था। किसी तरह ये मामला शांत कराया गया। आपको बता दें कि पिछले दिनों रायपुर एयरपोर्ट पर भी दो गुटों के बीच इसी तरह झूमाझटकी की नौबत आ गई थी।

Exit mobile version