फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस ने फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग को पकड़ता है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम के नाम पर आरोपियों द्वारा फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाता था.

आरोपी युगल किशोर वर्मा भनपुरी स्थित च्वाइस सेंटर और नयन काबरा कचना स्थित च्वॉइस सेंटर के संचालक है. आरोपियों ने जनवरी से अब तक सैकड़ो लोगों से 10-10 हजार रुपए लेकर फर्जी प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट दे चुके है. नगर निगम की आईडी से फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड मोहहमद रहीमुद्दीन अभी भी फरार है. नगर निगम जन्म-मृत्यु विभाग के रजिस्ट्रार की शिकायत पर पूरा मामला उजागर हुआ है. पिछले दिनों नगर निगम में एक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्य का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर पहुँचा था, तब देखा गया कि ये फर्जी आईडी से प्रमाण पत्र बनाया गया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ महीनों पहले उनका परिचय सोशल एप टेलीग्राम के माध्यम से मोहहमद रहीमुद्दीन से हुई थी. जिसके बाद उनके बीच फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का सिलसिला शुरू हुआ है.

Exit mobile version