राजधानी में अंतरराज्यीय नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, 23 ग्राम हेरोइन जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी पुलिस ने हेरोइन स्मगलर करते दो अन्तर्राज्यीय सरगना को गिरफ्तार किया है. तस्कर मोबाइल चार्जर के अंदर एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक झिल्ली में मादक पदार्थ हीरोइन को रखे हुए थे. आरोपियों को एक होटल के रूम पर रेड मारकर पकड़ा गया. इनके पास से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

राजधानी के टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नंबर 101 में पुलिस ने दबिश दी. यहाँ ठहरे दो व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ (हेरोईन) रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे थे। पुलिस ने निशान सिंह और धर्मेंद्र सिंह उर्फ साबी को गिरफ्तार किया गया . दोनों पंजाब के तरनतारन और अमृतसर के निवासी बताये जा रहे है। तलाशी लेने पर एक के पेंट की जेब में रखा मोबाइल चार्जर मिला, जिसके अंदर खोलने पर एक प्लास्टिक झिल्ली में भरा हुआ मादक पदार्थ हेरोइन मिला. दोनों के खिलाफ NDSP एक्ट पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं, आरोपियों से पुलिस को कुछ लोकल लींक भी मिले है।

Exit mobile version