अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकराई, 2 युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। रतनपुर के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई,  जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, बाइक सवार तेज रफ्तार में थे, ट्रक से टकराने से हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बेलगहना की ओर से तीन युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर रतनपुर की तरफ आ रहे थे, बाइक क्रमांक cg10 E F 2840 सवार जब पोड़ी मोड़ चौक के पास पहुंचे, तो वहां मौजूद एक ट्रक रतनपुर की ओर जाने के लिए बैक कर रहा था, अनियंत्रित बाइक सीधे उस ट्रक से जा टकराई, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई।

वहीं बाइक सवार एक युवक छिटककर दूर जा गिरा, और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया। बताया जा रहा है कि मृतक लहंगा भाटा के रहने वाले हैं, और घायल को झलफ़ा निवासी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

Exit mobile version