धमकीबाज के खिलाफ उग्र हुए ग्रामीण, दुकान को फूंका और घर में की तोड़फोड़

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। बलौदा थाना क्षेत्र के कसडोल गांव में दो पक्ष में विवाद विवाद हो गया. जिसमें ग्रामीणों ने एक युवक की दुकान में आग लगा दी. इसके अलावा घर में तोड़फोड़ भी की गई. ग्राम वासियों का आरोप है कि युवक करण मेहेर आए दिन ग्राम वासियों को डराता धमकता था.

गणेश विसर्जन के दौरान करण भी उसमें गया हुआ था, तभी दो पक्षों में धक्का मुक्का होने के बाद इसी आक्रोश में ग्राम वासियों ने करण मेहेर की दुकान में आगजनी की और घर में लोहे की राड, डंडे और पत्थर से तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया. इस पर पुलिस ने प्रार्थिया (करण की मां) की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 423, 436, 452, 506, के तहत अपराध कर जांच में लिया है. बलौदा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि घटना रविवार की है. जिसमें प्रार्थिया के द्वारा शिकायत की गई है. वहीं दूसरी और ग्रामीणों द्वारा भी करण के खिलाफ शिकायत की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version