आल्हा राम बरिहा आत्महत्या मामले में बैंक मैनेजर की गिरप्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। आल्हा राम बरिहा आत्महत्या मामला तूल पकड़ते जा रहे है। इस मामले को लेकर आज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर बैंक मैनेजर को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। बताया जाता हैं कि पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अश्वासन मिलने पश्चात ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। विदित हो कि आल्हाराम बरिहा लगभग एक माह पूर्व अपने घर मे आत्महत्या कर लिया था और सुसाइड नोट पर बैंक मैनेजर के नाम से प्रताड़ना का आरोप था जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी के प्रति कोई कार्रवाई नही किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीण एकजुट होकर नेशनल हाइवे पिथोरा पर चक्का जाम करने मजबूर हो गए।

बताया जाता हैं कि आल्हाराम बरिहा पिता रामसिंह बरिहा उम्र 48 वर्ष डुमरपाली का रहने वाला है तथा उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव निरीक्षण के दौरान मृतक के पहने हुये शर्ट के जेब से प्राप्त सुसाइड नोट में मृतक आल्हाराम बरिहा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा महासमुंद के मैनेजर मिलन कुमार समल के द्वारा प्रताडित करने से आत्महत्या किए जाने की बात कही थी। पुलिस ने इस मामले पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मृतक बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बीसीए के पद पर शाखा झलप में पदस्थ था तथा घर से आना जाना करते था।

https://chhattisgarhcrimes.in/f89bbf5f-4712-4faa-9655-1f5037196cbe

Exit mobile version