नर्सरी में काटे गए पेड़ की जांच की मांग को लेकर ग्रामीण पहुचे गरियाबंद

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। ग्राम पंचायत भैसातरा के नर्सरी में लगे विभिन्न प्रजाति के पेड़ को पंचायत के कुछ प्रतिनिधी और उनके समर्थकों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए काट कर निजी फायदा उठाया गया है ।उस बात की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया है साथ ही उन कटे झाड़ के विषय मे सुचना का अधिकार भी लगाया गया है लेकिन न ही कोई कार्यवाही हुई न ही जानकारी दिया गया है । जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार को पुनः गरियाबंद जिला पंचायत और कलेक्टर से किया गया ।

वही शिकायत करने आए ग्रामीणो के द्वारा बताया गया कि उक्त सम्बंध में राजिम तहसीलदार द्वारा जांच कर उसका प्रतिवेदन गरियाबंद जिला पंचायत को प्रेषित किया गया है जिसमे स्पष्ट उल्लेख है कि ग्राम के निवासी भीखूराम और अन्य ग्रामीणो द्वारा उक्त संदर्भ में शिकायत किया गया है जो जांच प्रक्रियाधीन है । ग्रामीणो द्वारा ग्राम पंचायत सरपँच उपसरपंच एवं सचिव के विरुद्ध राजस्व भूमि पर उगे हरे भरे वृक्ष की कटाई किये जाने के सम्बंध में शिकायत किया गया है।

जो छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 240 कतिपय वृक्षो के काटे जाने का प्रतिषेध के अंतर्गत नियम धारा 240 वृक्षो के काटे जाने का प्रतिषेध य विनियमन सम्बन्धी नियम 04 शासकीय अथवा आधिपत्य विहीन भूमि पर खड़े वृक्ष जिलाधीश के लिखित अनुमती के बगैर काटे नही जायेगे किंतु ग्राम पंचायत युक्तियुक्तकरण आहूत की गई सभा मे पारित किए गए विधिमान्य संकल्प द्वारा संहिता की धारा 234 के अन्तर्गत तैयार किये गए निस्तार पत्रक के अनुसार उस ग्राम के निवासीगण को सिर्फ सह उपयोगितार्थ विहीन भूमि से बाबुल प्रजाति के वृक्षो की अथवा उसके भाग को काटने अथवा हटाने की अनुमती प्रदत्त कर सकेगी।
फिर भी कोई ठोस कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीण गरियाबंद पहुचकर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से जांच कर कार्यवाही की मांग किये।

Exit mobile version