वायरस पर वार: अस्पतालों में उत्सव जैसा माहौल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारत में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने जा रही है. अब से कुछ ही घंटों बाद पीएम मोदी कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ करने वाले हैं. इस टीकाकरण अभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 10:30 के बाद से देश में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी कोविन ऐप भी लॉन्च करेंगे.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भी वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिन स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगना है वो लोग काफी उत्साहित नजर आए. इनमें से ज्यादातर लोग कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को उम्मीद है कि वैक्सीन से उनके अंदर कोरोना का डर खत्म हो जाएगा. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में सुबह से ही अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए हैं. जिन्हें टीका लगाना है, वे सभी लोग अस्पताल पहुंच गए हैं.

Exit mobile version