जंगल सफारी में जब बाघ को आया गुस्सा, पर्यटकों ने अपनाया देसी तरीका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जंगल सफारी का अनुभव करना हमेशा रोमांचक होता है. खास कर तब जब जंगल में घूमते बाघ देखने को मिल जाए. जंगल सफारी का लुत्फ लेने के दौरान हमारी नजरें भी शेर को ही ढूंढती है, लेकिन जंगल का राजा दिख जाए तो वह उतना ही भयानक होता है.

दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. बिलासपुर आईजी दिपांशु काबरा ने भी इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. वीडियो में लोग एक जिप्सी में टाइगर सेंचुरी में जाते दिख रहे हैं. इन लोगों को बेहद डरावने अंदाज में बाघ की झलक देखने को मिली.

इनकी गाड़ी सेंचुरी के आस-पास कहीं खड़ी होती है और लोग बेसब्री से बाघ देखने का इंतजार कर रहे होते हैं कि तभी चानक झाड़ियों में हरकत होती है और दहाड़ मारता हुआ एक बाघ लोगों की तरफ दौड़ पड़ता है. ये नजारा देखकर लोगों की चीखें निकल पड़ती हैं. पर भला हो भीड़ का जिसने बाघ को भगाने के लिए देसी तरकीब का इस्तोमाल किया और हाड़ हाड़ चिल्लाकर उसे भगाने में कामयाब रहे.

Exit mobile version