पत्नी ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। शादी के बाद 3 सालों तक वैवाहिक सुख नहीं मिलने से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी के 3 साल बाद भी उसे पति वैवाहिक सुख नहीं देता था। और उसका कोई बच्चा भी नहीं था। परेशान होकर विवाहिता ने फांसी लगा ली थी। आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड नोट लिखकर पति के वैवाहिक सुख नहीं देने के कारण आत्महत्या करना बताया था। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ साल पहले 21 सितंबर 2021 को चकरभाठा थाना क्षेत्र के सीआईएसफ कैंप हिर्री माइंस में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता पूजा यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पूजा की शादी 3 वर्ष पहले सीआईएसफ कैंप हिर्री माइंस निवासी नागेंद्र यादव (32) से हुई थी। नागेंद्र सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में सिपाही के पद पर तैनात है, और वर्तमान में हिर्री माइंस की सुरक्षा में तैनात बटालियन में पदस्थ है। वह सीआईएसफ कैंप हिर्री माइन्स में ही अपनी पत्नी पूजा यादव के साथ रहता था।

पुलिस ने आत्महत्या के दूसरे दिन जब मकान की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में मृतिका पूजा यादव ने लिखा था कि, उसकी शादी को 3 साल हो गए हैं, और वह अपने पति को बहुत पसंद भी करती है। पति ने शादी के 3 साल बाद भी उसे छुआ तक के नहीं है, इस वजह से उसे शादी के बाद मिलने वाला सुख नहीं मिल पा रहा है और ना ही कोई बच्चा हो है, जिससे मैं फ्रस्टेट होकर अपनी जान देने के लिए विवश हो गई हूं।

पुलिस ने सुसाइड लेटर को जब्त करते हुए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की ओपिनियन के लिए भिजवाया था। जहां से हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई कि सुसाइड लेटर मृतिका पूजा यादव ने ही लिखी है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति नागेंद्र यादव (32)को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Exit mobile version