राजापडा़व क्षेत्र के भूतबेड़ा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

क्षेत्र वासियों के उपस्थिति में लिया गया निर्णय

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम भूतबेड़ा में आज 3 अगस्त को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक मुखियाओं एवं युवाओं का विशेष बैठक रखा गया जहाँ सर्वसम्मति से समाज हित मे सामाजिक एकजुटता एवं विकास को लेकर चर्चा परिचर्चा पश्चात भूतबेंडा मे इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाने के प्रस्ताव को सर्व उपस्थित लोगों के द्वारा ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया।

9 अगस्त को सुबह 10बजे क्षेत्र भर के लोग आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में भूतबेड़ा कार्यक्रम स्थल पहुंचकर 6 बजे तक चलने वाली विविध कार्यक्रमों का लुफ्त उठा पायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी जय बिरसा मुंडा युवा संगठन भूतबेड़ा से संपर्क किया जा सकता है। 9 अगस्त को पूरे राजापडा़व क्षेत्र के गांवो में काम धंधा बंद रहेगी। प्रत्येक घर से सामाजिक हित में ₹10 सहयोग राशि 5 तारीख तक छडी़दार के पास जमा कर क्षेत्रीय समिति में जमा किया जाना है।

समस्त लोगो के लिए भूतबेडा़ में भोजन की व्यवस्था रहेगी। तैयारी बैठक में विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,ग्राम पंचायत भूतबेड़ा सरपंच अजय नेताम,सरपंच प्रतिनिधि गरहाडीही गणेश राम नेताम,दशरथ नेताम,पूनाराम नेताम,फूलचंद मरकाम, रविंद्र मरकाम, नंदलाल नागेश, घनेन्द्र सूर्यवंशी,कार्तिक राम चुन्नू राम, चंदूलाल, मेघनाथ, नोहर सिंह, ईश्वर मरकाम, अशोक मरकाम,दशलाल सोरी,आसूलाल मरकाम, राजकुमार,अर्जुन सहित क्षेत्र भर के लोग शामिल रहे

Exit mobile version