युवक की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना हुई है. इतवारी बाजार में देर रात एक नाबालिग ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार में कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, इतवारी बाजार के पास शनिवार की रात कोष्टापारा निवासी रोशन पटेल नामक युवक को किसी विवाद पर एक नाबालिग ने चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल रोशन को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही घायल युवक की मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.

Exit mobile version