रायपुर स्टेशन में गुप्ती लेकर घूमते युवक पकड़ाया

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम रायपुर प्रभारी उप नि ए जेड चौधरी, प्र.आ. व्ही सी बंजारे, आ.संदीप गिरी, आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह, प्र आ. दीपक मिश्रा व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना के आधार पर ऑटो स्टैंड रेलवे स्टेशन रायपुर के पास एक व्यक्ति को लोहे की गुप्ती लेकर आने जानें वालों यात्रियों को गुप्ती दिखाकर व लहराकर धमका रहा था ,जिसे घेरा बंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर वह घबराने लगा, अपना नाम- शाहबाज खान, पिता- हाफिज अली, उम्र 20 साल, साकिन- वार्ड नं 01, शंकर नगर, तिवारी बिल्डिंग के पीछे, अग्रवाल किराना दुकान के पास,थाना- महासमुंद, जिला- महासमुंद (छत्तीसगढ़ ) का निवासी बताया।

आगे कि पूछताछ में बताया की उक्त गुप्ती को अजमेर से खरीद कर लाना बताया गया, लोहे की गुप्ती स्टीलनेस को उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया,उक्त आरोपी को पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जिसके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 129/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट ,दिनाँक 21.10.2022 को मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ,जहा से उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

Exit mobile version