यात्री प्रतीक्षालय में युवक ने किया सुसाइड

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। जबलपुर -बिलासपुर नेशनल हाईवे पर मुंगेली जिले के धरमपुरा गांव में बने यात्री प्रतीक्षालय में गमछे को फंदा बनाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. सुबह जब राहगीर व स्थानीय लोगों ने प्रतीक्षालय में युवक के शव लटकते देखा तो कुछ पल के लिए हैरान रह गए.

घटना की सूचना पर पहुंची जरहागांव थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जरहागांव थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव घुठेरा निवासी परमेश्वर जोशी (19 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि मौके से फिलहाल कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक ने किस कारण से आत्मघाती कदम उठाया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Exit mobile version