दुर्ग. नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही पूरे प्रदेश में जांच शुरू हो गई है। इसी क्रम में अंजोरा चौकी पुलिस ने सोमवार की रात जांच में एक ट्रैक्टर शोरूम संचालक की कार से एक करोड़ रुपए कैश जब्त किया है। दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर कैश को आयकर विभाग (आईटी)के हवाले कर दिया गया है।
एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि सोमवार को आचार संहिता की घोषणा के बाद पुलिस विभाग ने जिलेभर में नाकेबंदी शुरू कर दी। इसके तहत राजनांदगांव से दुर्ग आने वाली सभी वाहनों की पुलिस जांच कर रही थी। इस बीच रात करीब 8.30 बजे संदिग्ध कार दिखी, जिसकी तलाशी ली गई।
पूछताछ में कार चालक ने अपना परिचय चंद्रेश राठौर के रूप में दिया। साथ ही खुद को ट्रैक्टर शोरूम के संचालक बताया। उस दौरान जब कार की तलाशी ली तो डिक्की से बड़ी मात्रा में कैश मिला। पुलिस ने चंद्रेश से कैश को लेकर दस्तावेज मांगे, तो वो नहीं दे सका।