कोरोना महामारी से बचने लोगों को जागरुक कर रहे स्वयं सेवक

माना कैंप हाट बाजार में रोज दे रहे अपनी सेवा, लोगों को सेनेट्राइज, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का करवा रहे पालन

स्मिता की कलम से

्नरायपुर। कोरोना महामारी के संकटकाल में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक सेवा के तहत: अस्पताल, दवा दुकान, किराना दुकानों, दुघ सहित सब्जी बाजारों को तय समय–सीमा तक छूट दी है। लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक लोगों की भीड़ जुट रही है तो वह थोक सब्जी मंडी व चिल्हर सब्जी बाजारों में है। यहां सब्जी खरीददारों की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।

छत्तीसगढ़ क्राइम्स की टीम ने राजधानी के विभिन्न सब्जी बाजारों का मुआयना किया तो यह देखा की राजधानी के सब्जी बाजारों में सरकार द्वारा लगातार कोरोना महामारी से बचने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील के बाद भी राजधानीवासी पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं जब हमारी टीम नगर पंचायत माना स्थित हाट बाजार पहुंची तो यहां का नजारा बिलकुल अलग था। यहां सब्जी बाजार पहुंचने वाले नागरिक जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी करते नजर आए। वहीं सब्जी विक्रेता से लेकर खरीददारों के चेहरों पर मास्क नजर आया। वहीं माना के सब्जी बाजार में माइक से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने का निर्देश देता एक युवक नजर आया तो बरबस ही हमारा ध्यान उधर गया तो हमने देखा की यह युवक और कोई नहीं राष्टÑीय स्वयं सेवक संघ का स्वयं सेवक था।

राजधानी के सब्जी बाजारों में भी हो सकता है यह सिस्टम

छत्तीसगढ़ क्राइम्स की टीम ने राजधानी के सब्जी बाजारों में उमड़ रही भीड़ के द्वारा जिस प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है उस पर गौर किया तो यह पाया कि सब्जी बाजारों में ना तो किसी प्रकार का लगातार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर यहां पर ऐसा कोई व्यक्ति नजर नहीं आया जो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निर्देश देता रहे। वहीं सब्जी बाजारों में सेनेटाइजर की भी व्यवस्था नजर नहीं आया। शासन–प्रशासन सहित स्वयं सेवक संगठनों को इस दिशा में पहल कर सब्जी बाजारों में माना कैंप स्थित हाट बाजार जैसी व्यवस्था किया जाना चाहिए ताकि सब्जी बाजारों में जो भीड़ शासन–प्रशासन के लिए सरदर्द बन गई उससे कुछ हद तक राहत मिल सके।

दस स्वयं सेवक दे रहे हैं सेवा

नगर पंचायत माना कैंप के हाट बाजार में राष्टÑीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य नरेश पिल्ले ने हमे बताया कि संघ के राजेन्द्र सरकार, अभिषेक राय, शुभभ नाग, के.अशोक, भास्कर देवनाथ, विक्रांत विनय सहित संघ के दस सदस्य यहां के सब्जी बाजार व सरकारी राशन दुकान में लोगों को जन जागरूक करने अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यहां सभी के हाथ होते हैं सेनेटाइज

माना कैंप स्थित हाट बाजार की एक मात्र बाजार नजर आया, जहां आने वाले सभी व्यक्ति का हाथ सेनेटाइज होने के बाद बाजार में प्रवेश दिया जाता है यहां पर स्वयं सेवक संघ के सदस्य नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराये गए सेनेटाइजर से सब्जी बाजार में लोगों के हाथ सेनेटाइज करते हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन

माना कैंप के हाट बाजार में यहां आने वाले सब्जी खरीददार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी करते नजर आते हैं तो उसका एक मात्र कारण स्वयं सेवक संघ के सदस्य द्वारा माइक से लगातार निर्देश है। जिसमें लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर करोनो महामारी से बचने की बात कही जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *