रायपुर | टाटीबंध क्षेत्र के व्यापारियों एवं पुलिस ने आज एक संयुक्त कार्यक्रम कर चीनी हमले में शहीद हुए कांकेर निवासी गणेशराम कुंजाम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी |
टाटीबंध व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी राकेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज टाटीबंध थाने मैं क्षेत्र के व्यापारियों एवं पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की
पार्षद सुनील चंद्राकर जी गुरुद्वारा कमेटी ज्ञानी जी एवं अन्य टाटीबंध व्यापारियों की उपस्थिति में श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी गई |
जिसमें आजाद चौक थाने के सी.एस.पी सुनील शर्मा जी आईपीएस थानेदार T.I भरत बरेठ जी एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री श्री लालचंद गुलवानी जी समेत प्रमुख व्यापारी शामिल थे |
चीनी हमले की भर्त्सना करते हुए शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम के दौरान श्री सुनील शर्मा ने व्यापारियों एवं पुलिस बल को कोरोना महामारी के प्रति सचेत करते हुए उपयोगी जानकारी दी गई |
कैट के प्रदेश मंत्री, चेंबर ऑफ कॉमर्स युवा विंग के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यापारियों ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ सफाई को ध्यान करते हुए व्यापार करने का प्रण लिया है !
” भारतीय सम्मान हमारा अभिमान”