SA VS AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-B का पहला मुकाबला 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में पूरी तरह से अफ्रीकी टीम का दबदबा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए। जहां 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का स्कोर बना दिया। तो वहीं इसके बाद उनके गेंदबाजों ने अफगानिस्तान टीम की पारी को 208 रनों पर समेटने के साथ मुकाबले को 107 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका का टीम ने एक ऐसा कारनामा भी किया। जो इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ भारतीय टीम करने में कामयाब हो सकी थी।
4 बल्लेबाजों ने खेली 50 से अधिक रनों की पारी
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसे उनके बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सही भी साबित किया। अफ्रीकी टीम की पारी में जहां रेयान रिक्लेटन ने 103 रन बनाए तो वहीं इसके अलावा कप्तान बावुमा ने 58, रीजा वैन डर डुसेन ने 52 जबकि एडन माक्ररम ने 50 रनों की पारी खेली। इस तरह अफ्रीकी टीम की पारी में चार बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ भारतीय टीम ये कारनामा करने में कामयाब हो सकी थी, जब उन्होंने साल 2017 में बर्मिंघम के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था।
टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में चार खिलाड़ियों ने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली थी। इसमें रोहित शर्मा ने 91, शिखर धवन ने 68, विराट कोहली ने 81 जबकि युवराज सिंह के बल्ले से 53 रनों की पारी देखने को मिली थी। अब साउथ अफ्रीका की टीम इस कारनामे को करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
ICC वनडे टूर्नामेंट की चौथी सबसे बड़ी हार
वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान टीम का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को तो मिला है, लेकिन इसमें से उन्होंने अधिकतर T20 फॉर्मेट में ये कमाल दिखाया है। ICC वनडे टूर्नामेंट में वह अब तक उस स्तर का प्रदर्शन निरंतरता के साथ करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिली 107 रनों की हार अफगानिस्तान टीम की ICC वनडे टूर्नामेंट में रनों के अंतर से चौथी सबसे बड़ी हार है। वहीं इसी के साथ अब उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी काफी कठिन हो गई है क्योंकि उनका नेट रनरेट इस हार के बाद -2.140 का है। जिसे सुधारना उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला है। अब अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।