छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिलासपुर के तांत्रिक समेत 6 लोगों ने मिलकर 3 लोगों को मार डाला। इनमें स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े कबाड़ी किंग अशरफ मेमन की भी हत्या हुई है। शातिरों ने अशरफ मेमन के फॉर्म हाउस में तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के दौरान वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक कोरबा पुलिस ने तांत्रिक आशीष दास समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया है। 5 लाख को ढाई करोड़ बना देंगे बोलकर तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ पहले नीतीश राठौर, फिर अशरफ मेमन और फिर लास्ट में सुरेश साहू की हत्या की।
कोरबा पुलिस ने आरोपियों के पास से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, बाइक, स्कूटी, इनोवा कार और 5 लाख रुपए कैश सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। ट्रिपल मर्डर केस में अब तक 6 लोगों को जेल भेजा गया है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बिलासपुर का तांत्रिक आशीष दास बुधवार शाम 4 बजे अपने तीन साथियों के साथ कोरबा पहुंचा। इसके बाद बरबसपुर में अशरफ मेमन के स्क्रैप यार्ड में तांत्रिक अनुष्ठान करना शुरू किया। तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान अशरफ के पास 4 लाख रुपए और सुरेश साहू के पास 1 लाख रुपए थे।
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र, केशव, अश्विनी कुर्रे, संजय साहू और भागवत प्रसाद कमरे के बाहर थे। कमरे की दीवार में एक छेद था। इस छेद से बाहर से एक रस्सी डाली गई थी। जैसे ही कमरे के अंदर से इशारा किया जाता, बाहर के लोग पीड़ितों के गले में फंसी रस्सी खींचते। पीड़ितों के मुंह में नींबू रखे गए थे, ताकि वे कोई शोर न मचा सकें।
जमीन पर बैठाया, तंत्र-मंत्र का नाटक शुरू किया
सबसे पहले नीतीश रात्रे को कमरे के अंदर बुलाया गया। उसे जमीन पर बैठाया गया और तंत्र-मंत्र का नाटक शुरू किया गया। इसी दौरान अचानक उसके गले में नायलॉन की रस्सी डाल दी गई। कमरे के बाहर खड़े आरोपियों ने रस्सी को जोर से खींचा। नितेश कुछ पल तड़पा और वहीं उसकी सांसें थम गईं।
इसके बाद असरफ मेमन को बुलाया गया। उसे भी यही भरोसा दिलाया गया कि अब उसका पैसा कई गुना होने वाला है। जैसे ही वह कमरे में बैठा, उसके साथ भी वही किया गया। गले में रस्सी, बाहर से खींची गई डोर और कुछ ही मिनटों में उसकी भी जान चली गई।
सुरेश को भी तंत्र-मंत्र की आखिरी प्रक्रिया बताकर अंदर बुलाया गया। वह समझ भी नहीं पाया और उसी तरीके से नायलॉन रस्सी से उसका गला घोंट दिया गया।