जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की सूची जारी

सरायपाली। जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए महासमुंद जिले के सभी विकासखण्डों में 11 जनवरी-2020 को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2020 के नतीजे एवं कक्षा-9वीं में रिक्त 05 सीट के लिए 08 फरवरी 2020 को आयोजित लेटरल एंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रशांत जी रहाटे ने बताया कि कक्षा-6वीं में प्रवेश हेतु अस्थायी रूप चयनित 80 विद्यार्थियों की सूची एवं कक्षा-9वीं में प्रवेश हेतु अस्थायी रूप से चयनित 05 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है।

कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु चयनित छात्र-छात्राओं के अभिभावक अपने पाल्य, पाल्या को प्रवेश दिलाना चाहते हैं, तो वे नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाईट से एडमिशन नोटिफिकेशन में जाकर प्रपत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर संबंधित व्यक्ति एवं अधिकारियों के हस्ताक्षर विद्यालय के मेल आई डी में सम्पूर्ण प्रपत्र स्केन कर 01 जुलाई से 05 जुलाई 2020 तक अनिवार्य रूप से भेजें। यदि मेल के माध्यम से उक्त प्रपत्र भेजने में कोई कठिनाई हो तो निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी भेज सकते हैं तथा जिन विद्यार्थियों का कक्षा-9वीं में प्रवेश हेतु चयन हुआ है वे 22 जून से 30 जून 2020 के मध्यम सम्पूर्ण दस्तावेजों को उक्त मेल आईडी में मेल करेंगे । जो अभिभावक अपने पाल्य, पाल्या को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाना नहीं चाहते हैं तो वे अपना असहमति पत्र इसी मेल आई-डी में निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं ताकि प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं के रिक्त सीट की जगह प्रतीक्षारत् सूची मंगाई जा सके।