रायपुर। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे आईटीएमएस कैमरे के माध्यम से पुलिस ने बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल 400 वाहन चालकों का ई-चालान जारी किया है. दरअसल यातायात पुलिस द्वारा लाकडाउन के दौरान रायपुर शहर में सड़कों पर आवागमन कम होने की वजह से सभी चौक-चौराहा का सिग्नल बंद कर यातायात का संचालन किया जा रहा था. इस दौरान ई-चालान भी जारी करना बंद कर दिया था, लेकिन लाकडाउन खत्म होने से शहर में वाहनों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए सभी चौक-चौराहा का सिग्नल चालू कर यातायात संचालन किया गया. पुलिस द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ई-चालान जारी किया जा रहा है.
वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
तीन सवारी दो पहिया वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों पर
- बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 100 वाहन चालकों पर
- स्टाप लाइन के पालन नहीं करने वाले 130 वाहन चालकों पर
- रेड लाइट जंप करने वाले 110 वाहन चालकों पर
इस तरह चार सौ वाहन चालकों पर ई-चालान जारी किया गया.