मौदहापारा थाने में आरक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव, सभी स्टाफ का होगा टेस्ट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में लगातार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। एसएसपी आफिस और कबीर नगर थाने के बाद मौदहापारा थाना का एक आरक्षक कोरोना पॉजिटिव आया है। सूचना के बाद शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम आरक्षक को लेने पहुंची थी। वहीं थाने के बाकी स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
आपको बता दें शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय और कबीर नगर थाना को सील किया गया है। यहां कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थानों को सेनेटाइज कर सील किया गया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के भी कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं।
आपको बता दें प्रदेश में शुक्रवार को 242 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें सबसे ज्यादा रायपुर से 127 मरीज सामने आए हैं। अधिक कोरोना मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है, स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी करके, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भारी भरकम जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने 200 रु का चालान कटेगा, वहीं होमक्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों से 1000 रु वसूला जाएगा, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क नहीं पहनने पर 100 रु का जुर्माना लगेगा।