Raigarh news today: रायगढ़ में युवक ने अपने परिचित युवक को शराब पिलाने से मना किया, तो उसने युवक की जमकर पिटाई कर दी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवक ने अपने परिचित युवक को शराब पिलाने से मना किया, तो उसने युवक की जमकर पिटाई कर द। साथ ही हाथ में पहने कड़े से चेहरे और नाक पर मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी के मुताबिक बीड़पारा में रहने वाला मोहम्मद दानिश उर्फ चीकू (19) रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे अपने छोटे भाई मोहम्मद अल्फैज के साथ निकले महादेव मंदिर गार्डन के पास बैठा था।

मां को देखकर आरोपी फरार

 

मारपीट की घटना को देख दानिश का छोटा भाई बीच बचाव करते हुए अपने परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी। जहां तत्काल मौके पर दानिश की मां शिरिन बानो पहुंची। जिसे देखकर साहिल वहां से भाग गया।

अस्पताल में कराया भर्ती

 

घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

आरोपी की पतासाजी की जा रही

 

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी एनु देवांगन ने बताया कि आरोपी फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Exit mobile version