विद्युत कंपनी कर्मचारी संघ पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर करेगा हड़ताल, दी चेतावनी

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी संघ ने पदोन्नति में आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने का ऐलान किया है। संघ के अध्यक्ष आरएल ध्रुव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिजली कंपनी प्रबंधन पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

पिंगुआ कमेटी की सिफारिशों का पालन नहीं

संघ का कहना है कि पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बिजली कंपनी में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना चाहिए। लेकिन प्रबंधन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है।

हड़ताल की चेतावनी

संघ ने चेतावनी दी है कि 10 मार्च को प्रदेश भर के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इसके बावजूद मांगें पूरी नहीं होने पर 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।

बिजली आपूर्ति बाधित होने की संभावना

संघ ने स्पष्ट किया कि हड़ताल के कारण अगर प्रदेश में बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी। साथ ही सरकार और कंपनी प्रशासन से अपील की गई है कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाए, ताकि प्रदेश की जनता को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version