बसना। महासमुंद जिले के बसना विकासखंड में आज शोतोकान कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का वेबसाइट लांच किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हर्षवर्धन शास्त्री जी (पूर्व उपाध्यक्ष अंत व्यवसायी वित्त निगम छत्तीसगढ़ शासन) सिहान वरुण पांडेय (प्रदेशअध्यक्ष सोतोकान कराटे छत्तीसगढ़),सेंसाई डिजेन्द्र कुर्रे (जिलाअध्यक्ष सोतोकान कराटे संघ महासमुंद) सेंसाई उपेंद्र प्रधान (जिला सचिव) सेंसाई जी आर प्रधान इंटरनेशनल कराटे चैंपियन, सेंसाई खिलेश बरिहा (बसना प्रभारी), केदार दीवान (ब्लॉकसचिव) योगेंद्र पांडेय,आयुष पांडेय एवं हेमराज टंडन कराटे कोच मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
खिलेश बरिहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं सूरज बरिहा सहायक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा वेबसाइट बनाया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला प्रभारियों की सूची, ब्लैक बेल्ट धारियों की सूची,समाचार,गैलरी आॅनलाइन कराटे ट्रेनिंग वीडियो आदि आॅनलाइन लाभ ले सकते है।इसके अलावा फाइट वीडियो,नॉन चाक,बचने के कई दांवपेच इत्यादि का ट्रेडिंग आॅनलाइन वेबसाइट के माध्यम से नए खिलाड़ी को इसका सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।वेबसाइट का उद्देश्य कराटे में जोड़कर आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस एवं आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए क्षेत्र के बालक बालिकाओ को सशक्त बनाना मुख्य धेय्य है। यह एक अनूठा पहल है। डिजेन्द्र कुर्रे ने यह जानकारी पत्रकारों को दिया।