सड़क दुर्घटनाओं में सिर में चोट से होने वाली मौतों को रोकने के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही प्रशासन ने कड़े कदम उठाए

Chhattisgarh Crimesसड़क दुर्घटनाओं में सिर में चोट से होने वाली मौतों को रोकने के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ नियम पर सहमति दी।

प्रशासन एक सप्ताह का जागरूकता अभियान चलाएगा। इस दौरान सभी पेट्रोल पंपों पर चेतावनी फ्लैक्स लगाए जाएंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर भी हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी जाएगी। मुनादी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

जागरूकता अभियान के बाद जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता पर भी चर्चा हुई। सोसायटी का आजीवन सदस्य बनने के लिए 1000 रुपए और संरक्षक बनने के लिए 25 हजार रुपए का शुल्क निर्धारित है। सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने मौके पर ही आजीवन सदस्यता ली। मथुरा पेट्रोल पंप गौरेला के उमेश अग्रवाल और काव्या पेट्रोल पंप पेंड्रा के आदित्य साहू ने संरक्षक की जिम्मेदारी भी ली।