सभा मे कर्मचारियों के जनाक्रोश को समझे प्रबंधन — बीएकेएस भिलाई

सभा मे कर्मचारियों के जनाक्रोश को समझे प्रबंधन — बीएकेएस भिला

”भिलाई  । इंजीनियर्स भवन में आयोजित आमसभा में बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के सदस्यो ने अपनी उपस्थिति दिखाकर , शक्ति प्रदर्शन का इजहार किया ।

कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र से जुड़े वरिष्ठ कर्मचारियों सहित युवा कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्षीय भाषण से अमर सिंह ने किया । वही महासचिव अभिषेक सिंह ने मंच सचालन किया । कोषाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा ने यूनियन का लेखा जोखा को सभी सदस्यो के समक्ष रखा । वक्ताओ ने अपने संबोधन में वेज रीविजन मे प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं द्वारा की गई धांधली से लड़ने हेतु प्रण लिया । भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन चुनाव में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त किया । बोनस फॉर्मुला में धांधली, बेतुका पदनाम, छुट्टी मे असमानता, दो दशक से अटका इंसेंटीव रिवार्ड, वरिष्ठ कर्मचारियों को स्टैगेनेशन इंक्रिमेंट की सुविधा, हाउस पर्क्युजीट पर आयकर छुट, फर्निचर एडवांश की सुविधा, लैपटॉप एडवांश की सुविधा, लॉंग सर्विस अवार्ड के रुप में स्वर्ण सिक्का आदि मुद्दो को हल कराने पर सदस्यो तथा पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया ।अध्यक्ष अमर सिंह ने यूनियन द्वारा वेज रीविजन मुद्दे पर किए गए मुकदमे की प्रगति पर प्रकाश डाला तथा हर हाल में मुकदमा जीतने की इच्छाशक्ति को दर्शाया । महासचिव अभिषेक सिंह ने यूनियन चुनाव में बाकि प्रबंधन परस्त यूनियनो को सबक सिखाने का आह्वाहन किया । उपाध्यक्ष उमाकांत कन्हाई ने एक समान छुट्टियों के मुद्दे को उठाया । उप महासचिव नवीन ध्रुव ने पदनाम में संशोधन का वकालत किया तो कोषाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने इंसेंटीव रिवार्ड के फॉर्मुले मे संशोधन हेतु यूनियन द्वारा उठाए गए कदम के बारे मे बताया ।

सभा मे विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने एकजुटता , आंदोलन, पत्राचार तथा न्यायालय के माध्यम से अपना हक लेने का रास्ता दिखाया । बोकारो बीएकेएस महासचिव दिलीप ने एकजुटता पर बक्ष दिया ।

सभा को जेपी धुरंधर, प्रवीण चापले, निशांत सुर्यवंशी, अनिरुद्ध दास, लोकेश दुबे, सुनील शर्मा, आदि ने संबोधित कर यूनियन की एकजुटता पर बल दिया