सीएम भूपेश बघेल का आदेश, लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ करें अनुशासनात्मक कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर/भटगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरवा कार्यक्रम को अभियान के रूप में चलाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी जो निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं, उनकी वजह से ज़मीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन दिख रहा है। कुछ जो कार्य के प्रति लापरवाह हैं, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पात्र आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय के लोगों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने को कहा। उन्होंने पानी की समस्या के लिए नरवा संवर्धन के माध्यम से जल संरक्षण तथा भूजल स्तर को बढ़ाने पर जोर देने को कहा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी हो। जल प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आवर्ती चराई के अन्तर्गत आने वाले गौठानों को समय में पूर्ण करने को कहा।

Exit mobile version