देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,929 केस

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्‍ली। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,929 मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान 12,729 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में काफी बढोतरी हो रही है. जिसके बाद रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 98.23 फीसद तक पहुंच गई है. मार्च 2020 के बाद यह सर्वाधिक रिकवरी रेट है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,509 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर 3,37,37,468 तक पहुंच गई है.

साथ ही सक्रिय मामलों में भी उल्‍लेखनीय कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1 फीसद से भी कम रह गए हैं. देश में अब कुल मामलों का 0.43 फीसद सक्रिय मामले हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. Also Read – एसडीएम का वीडियो छाया, बुजुर्ग महिलाओं के साथ किया डांस देश में अब 1,46,950 सक्रिय मामले बचे हैं. पिछले 255 दिनों में यह सबसे कम हैं. एक दिन पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो सक्रिय मामले 1,48,922 थे. अच्‍छी बात है कि देश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Exit mobile version