मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग घायल, एक ही हालत नाजुक

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर. दशगात्र कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नहाने तालाब गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले 12 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों काे जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.

यह घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़कापारा की है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में नाबालिग सहित 12 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक बुजुर्ग की हालत नाजुक है. उनका भी इलाज जारी है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे लोगों पर मुक्तिधाम में मधुमक्खियाें ने हमला कर दिया था. इस दौरान लोगों ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई थी.

Exit mobile version