रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में जुए के फड़ में दबिश दी, जहां से 14 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 1 लाख नगद बरामद हुआ है. मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.
खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि एसपी के निर्देश पर रायपुर पुलिस जुए के खिलाफ अभियान चला रही है. खमतराई इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से ताशपत्ती और 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 13 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें पवन साहू, रूपेश कुमार यदु, विष्णु प्रसाद साहू, जीवेश वर्मा, आशीष अग्रवाल, संदीप कुमार ध्रुव, डोमार सिंह, प्रकाश जैसवाल, कृष्णकांत चौरसिया, राजेश कुमार अग्रवाल, वेदप्रकाश साहू, मोहित वर्मा, शत्रुघ्न वर्मा, विजय कुमार साव शामिल है.