अपनी कार से नशीली दवाई तस्करी करवाते सरपंच गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes
बिलासपुर। पाराघाट सरपंच के डस्टर कार से पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया आरोपी से पूछताछ के बाद बलौदा बाजार स्थित सप्लायर को मस्तूरी पुलिस ने पकड़ा दोनों से तकरीबन 19600  कीमत का प्रतिबन्धित कोडीन कफ सीरप पुलिस ने जब्त किया है ।
जिले के चुस्त और तेज तर्रार थानेदारों में गिने जाने वाले मस्तूरी टीआई फैजुल शाह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में नशीले पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है इसी तारतम्य में मस्तूरी पुलिस को बीते कल मुखबिर से सूचना मिली कि पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी के द्वारा अपने डस्टर कार में प्रतिबन्धित कोडीन कफ सिरप का परिवहन किया जा रहा है सूचना पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के द्वारा 2 टीम बनाकर मस्तूरी जयरामनगर मार्ग पर घेराबंदी की गई इस दौरान 1 सिल्वर कलर के डस्टर वाहन क्रमांक JH 05 BP 5820 को रोका गया तथा तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप कार में रखा मिला पूछताछ पर उसने बताया कि वह आदतन नशेड़ी है और कोडिन युक्त कफ सीरप बलौदा थाना जिला जांजगीर चाम्पा निधि मेडिकल के संचालक प्रणव पांडे पिता स्वर्गीय गोविंद पांडे से अपने लिए लेकर आ रहा है बहरहाल मामले में मस्तुरी पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए प्रणव पाण्डेय को पकड़ा तत्पश्चात आरोपी प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी तथा प्रणव पांडे पिता गोविंद पांडे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 484 / 2020 धारा 21 22 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया तथा इनके कब्जे से 140 कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया जप्त कफ सिरप का मूल्य 19600 है  घटना में प्रयुक्त डस्टर वाहन भी जप्त किया गया है मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को न्यायालय रिमांड पर भेज दिया गया।
Exit mobile version