15 अगस्त को लेकर राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, यहां भी की जा रही चेकिंग

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। शनिवार को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउंड के अलावा शहर के चैक चैराहों में सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. इस बार का कार्यक्रम पौने एक घंटे का ही होगा. इस दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा.

रायपुर के सभी सार्वजनिक जगहों पर. चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर में 300 से अधिक जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे. कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. क्योंकि कोरोना वायरस दिनों दिन तेजी से फैल रहा है. राजधानी में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. इसके प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

एएसपी तारकेश्वर पटेल के मुताबिक 15 अगस्त को लेकर व्यापाक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. परेड ग्राउंड के बाहर और शहर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ नाकाबंदी किया जाएगा. चौक चौराहों, होटल, लॉज और ढाबा सभी की चेकिंग भी कराई जा रही है.