चांगोराभाठा बाजार में 15 से 20 बदमाशों ने 5 दुकानों में की तोड़फोड़

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यही वजह है कि बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े भरी बाजार में जमकर उत्पात मचा रहे हैं. डीडी नगर थाना क्षेत्र के चांगोराभाठा बाजार में 15 से 20 की संख्या में बाइक सवार युवकों ने 5 दुकानों में तोड़फोड़ की है. जिससे आस-पास के रहवासियों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हुए हैं.

पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि चंगोराभाठा बाजार चौक में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की है. जानकारी मिली कि बदमाशों का टीपू यादव नाम के युवक से पुरानी रंजिश है. जिसके चलते विवाद हुआ. इसी विवाद के बाद बड़ी संख्या में लड़के इकठ्ठा होकर टीपू यादव को खोजने बाजार चौक पहुंचे थे.

इसी दौरान बदमाशों ने आस-पास की दुकानों में तोड़फोड़ की है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर आपसी रंजिश का नुकसान आम जनता को क्यों भुगतना पड़ रहा है ?

Exit mobile version