प्रदेश में सोमवार को मिले 1586 नए कोरोना मरीज, 17 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1586 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,188 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 17 मरीज उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2464 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 1586 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 2562 हो गई है। वहीं ?अब तक 1 लाख 78 हजार 838 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार 221 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या

दुर्ग- 123
राजनांदगांव- 96
बालोद- 107
बेमेतरा- 45
कवर्धा- 37
रायपुर- 112
धमतरी- 31
बलौदाबाजार- 62
महासमुंद- 59
गरियाबंद- 58
बिलासपुर- 86
रायगढ़- 138
कोरबा- 138
जांजगीर- 163
मुंगेली- 27
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 08
सरगुजा- 47
कोरिया- 31
सूरजपुर- 17
बलरामपुर- 10
जशपुर- 28
बस्तर- 31
कोंडागांव- 28
दंतेवाड़- 30
सुकमा- 16
कांकेर- 41
नारायणपुर- 04
बीजापुर- 11
अन्य राज्य- 02 मरीज शामिल हैं।

Exit mobile version