रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीज की संख्या 1.90 लाख पार पहुंच गया है। प्रदेश में आज 1700 नये मरीज मिले हैं, वहीं 1564 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। 24 घंटे में कोरोना से कुल 11 लोगो की मौत भी हुई है, वही अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21914 पहुंच गया है।
जिलेवार आंकड़ों को देखे तो प्रदेश में आज सर्वाधिक मरीज जांजगीर में सामने आए। यहां आज 218 नये केस आये है, वहीं रायगढ़ 190, राजनांदगांव में 109, रायपुर में 102, बालोद में 101 नये मरीज आये हैं। अन्य जिलों की बात करे तो बालोद में 72, बेमेतरा में 38, गरियाबांद में 33, बिलासपुर 63, कोरबा 62, मुंगेली 36, कोरिया 59, सूरजपुर 38, बलरामपुर 10, जशपुर 33, बस्तर 53, कोंडागांव 77, दंतेवाड़ा 36, सुकमा 31, कांकेर 46, बीजापुर में 24 नए मरीज मिले है।
11 संक्रमित की मौत में सबसे ज्यादा रायपुर और रायगढ़ में 4-4 संक्रमितों की मौत हुई है। राजनांदगांव, कोरबा और दंतेवाड़ा 1-1 मौत हुई है।