नौकरी लगवाने के नाम पर 19 लाख रुपय की धोखाधड़ी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर नौकरी लगवाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी ने खुदको नगरीय प्रशासन मंत्री को 40 लाख रुपए देकर चुनाव में जीताना बताया है। साथ ही आरोपी ने कलेक्टर को भी अपना दोस्त बताया।

मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है जहां SSP रायपुर से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जीवमंगल सिंह टंडन के खिलाफ 19 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामला वर्ष 2018-19 का है जब आरोपी जीवमंगल सिंह ने मो.उमर, मो.जावेद,अब्दुस समद, अशोक यादव, कासिफ इकबाल,अब्दुल वदूद से एम्स अस्पताल में सुपरवाइजर पद, SCCL,BSP सहित अन्य जगहों पर नौकरी लगाने के नाम पर कुल 19 लाख रूपए ऐंठे है। आरोपी जीवमंगल सिंह ने फ़र्ज़ी अपॉइंटमेंट लेटर भी प्रार्थियो को ज़ारी किया था।

इसके बाद जब नौकरी नहीं लगी और समय बढ़ता गया,तब प्रार्थियो ने आरोपी जीवमंगल पर दबाव बनाया जिसके बाद उल्टा जीवमंगल ने ही अपनी ऊंची पहुँच की धौंस दिखाते हुए सब को थाने में अंदर करवा देने की बात कही। आरोपी ने बलरामपुर कलेक्टर को अपना दोस्त बताया और बाउंड्री वॉल का कार्य दिलाने का नाम पर भी डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version