कुआं धंसने से तीन लोग हुए थे जमींदोज, परिवारजन को 5.25-5.25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। सूरजपुर में कुएं धंसने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुआवजा देने का निर्देश दिया है। कल ही सूरजपुर के ओड़गी स्थित धरसेड़ी गांव में एक निर्माणाधीन कुंआ धंस गया था, जिसकी वजह से जमीन मालिक सहित 3 लोग जमींदोज हो गये थे। रात भरे चले रेस्क्यू के बाद आज सुबह जमीन मालिक का शव बरामद किया गया।

उधर आधी रात को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी मौके पर पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक धरसेड़ी गांव में मनरेगा के तहत कुंआ खोदा जा रहा था, इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गया और जमीन मालिक व दो मजदूर उसमें दब गये। कलेक्टर गौरव कुमार के अलावे प्रशासनिक अधिकारी और एसपी राजेश कुकरेजा सहित सीईओ राहुल देव भी मौके पर मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक नान पंडो के जमीन पर कुंआ खोदा जा रहा था, जिसमें 7 मजदूर लगे हुए थे। शाम में अचानक से कुंआ धंस गया। जिसकी वजह से जमीन मालिक नान पंडो, सजन राम, दगेंद्र प्रसाद जमीन में दब गये। वही दो मजदूर को मामूली चोट लगी थी।

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मृतक श्रमिकों के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तीनों श्रमिकों के परिजन को पांच लाख 25 हजार -पांच लाख पच्चीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश सूरजपुर कलेक्टर को दिए।जिसके परिपालन में सूरजपुर कलेक्टर द्वारा तीनों मृतक श्रमिकों के परिजन को 5.25 लाख-5.25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर श्रमिकों के परिजन को प्रदान की जा रही है।

 

Exit mobile version