6 लाख की चोरी की बाइक के साथ 2 आरोपी पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

 जगदलपुर। शहर में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने रविवार को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये चोर इतने शातिर थे कि वाहन चुराने से पहले उनके नम्बर प्लेट में कीचड़ लगा देते थे,जिससे चोरी की गाड़ियों की पहचान छिपी रहे। मामले पर कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में गुंडे बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

कोतवाली क्षेत्र में गाड़ी चोरी की कुछ घटनाएं हुई थी। मुखबिर से सूचना के बाद इस सिलसिले में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई थी। इन संदिग्ध व्यक्तियों में से मेटगुड़ा निवासी गौरव वर्मा और महारानी वार्ड निवासी अभिजीत सिंह से पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में उन्होंने संजय बाजार, बालाजी वार्ड, नयापारा आकांक्षा होटल पास एवं नयाबस स्टैण्ड के पास से बुलेट, स्कूटी, एक्टिवा जैसी गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के पास से 6 दुपहिया गाड़ी जब्त की। इन गाड़ियों की कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version